जिला योजना समिति की बैठक सम्पन्न: प्रभारी मंत्री ने दी 180 करोड़ 58 लाख रू0 की जिला योजना को मंजूरी


कासगंज: मंत्री उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग, उ0प्र0/जनपद प्रभारी मंत्री पारस नाथ यादव की अध्यक्षता में जिला योजना समिति की बैठक हुई। बैठक में वर्ष 2015-16 हेतु जनपद की 180 करोड़ 58 लाख रू0 की जिला योजना को प्रभारी मंत्री द्वारा मंजूरी दी गई। बैठक में पिछड़ा क्षेत्र अनुदान निधि प्रस्तावों को भी पारित किया गया।
          कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में मंत्री जी ने कहा कि हमारा प्रयास है कि इस नवसृजित जनपद का सर्वांगीण विकास हो। अधिकतम धनराशि भी समय से मिल जाये।  सरकार विकास और जनहित के कार्यों के लिये प्रयासरत है। सरकार की मंशा है धरती पर काम दिखे। जनता की समस्याओं को अधिकारी अपना समझकर तत्परता से निस्तारण करें। सभी मिलजुल कर कासगंज को आदर्श जनपद बनाने का संकल्प लें।              
          उन्होंने कहा कि पर्यटन स्थल हेतु सोरों में सौंदर्यकरण कार्य करायें। केन्द्र या राज्य की सड़कों पर योजना व निर्माण कार्यदायी संस्था के नाम सहित बोर्ड अवश्य लगवायें, यदि अधूरी हैं तो उसका कारण भी अंकित करायें। किसानों की दिक्कतों के दृष्टिगत ब्लाक कासगंज को डार्कजोन से हटाने के लिये भारत सरकार को पत्र भिजवायें। सभी सरकारी नलकूपों को ऊर्जीकृत करायें।
          सीडीओ लल्लन प्रसाद वर्मा ने बताया कि जिला योजना प्रस्तावों में लघु एवं सीमांत कृषकों की सहायता हेतु 260 लाख, पशुपालन हेतु 152 लाख, ग्राम्य विकास हेतु 836 लाख, रोजगार कार्यक्रमों हेतु 3829.27 लाख, पंचायतीराज हेतु 500 लाख, सड़क एवं पुल हेतु 4135.87 लाख, प्राथ0शिक्षा हेतु 1544.91 लाख, माध्य0शिक्षा हेतु 265.60 लाख, ग्रामीण पेयजल हेतु 517 लाख, ग्रामीण स्वच्छता कार्यक्रम हेतु 1338 लाख, ग्रामीण आवासों हेतु 1015.15 लाख, समाज कल्याण हेतु 591.90 लाख तथा महिला एवं बाल विकास हेतु 279 लाख सहित कुल 46 योजनाओं के लिये 180करोड़ 58 लाख रू0 प्रस्तावित किया गया है। डीएम जे0पी0 त्रिवेदी ने मंत्री जी का आभार व्यक्त करते हुये उनके दिशा निर्देशों के पालन कराने का आश्वासन दिया।
            बैठक में एसपी विनयकुमार, विधायक पटियाली नजीबा खान जीनत, विधायक अमांपुर ममतेश शाक्य, पैक्सफेड डायरेक्टर नाशी खान, पूर्व सांसद देवेन्द्र सिंह यादव, सपा जिलाध्यक्ष सूरजपाल सिंह, सभी जिला योजना समिति के सदस्य, एएमए जिला पंचायत, सीएमओ, डीडीओ, पीडी, डीएसटीओ, डीपीआरओ, बीएसए, समाज कल्याण अधि0, कृषि अधिकारी सहित सभी जिलास्तरीय अधिकारी मौजूद थे।