कासगंज: जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी आई0ए0अब्बासी ने सूचित किया है कि ओ-लेबिल कम्प्यूटर प्रशिक्षण हेतु 14 दिसम्बर को हुये साक्षात्कार में जिन पात्र लाभार्थियों का चयन हुआ है, कार्यालय से संपर्क कर जनपद में चयनित संस्था डीपीजी संस्थान, हाईटेक कम्प्यूटर संस्थान निकट नावल्टी टाकीज कासगंज में संपर्क कर विलम्बतम 15 जनवरी तक अपना पंजीयन करा लें अन्यथा प्रतीक्षा सूची में से अन्य अभ्यर्थियों का चयन कर लिया जायेगा। जिसके लिये अभ्यर्थी स्वंय उत्तरदायी होंगे।