प्रभारी मंत्री ने समाजवादी पेंशन लाभार्थियों को पासबुकें बांटकर पेंशन वितरण का किया शुभारंभ





कासगंज: मंत्री उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग, उ0प्र0/जनपद प्रभारी मंत्री पारस नाथ यादव ने बारह पत्थर मैदान में आयोजित भव्य विशाल समारोह में लाभार्थियों को समाजवादी पेंशन योजना की पासबुकें वितरित कर जनपद में पेंशन वितरण का शुभारंभ किया। समारोह में 500 लाभार्थियों को पास बुकें बांटी गईं।
          प्रभारी मंत्री ने समारोह में कहा कि मुख्यमंत्री जी की अति महत्वपूर्ण योजना है। गरीब परिवारों के मुखिया को आर्थिक उत्थान के लिये 500 रू0 प्रति माह मिलेंगे। प्रति वर्ष 50 रू0 बढ़ कर यह राशि 750 रू0 प्रति माह तक हो जायेगी। लाभार्थी के छोटे बच्चों को निःशुल्क शिक्षा एवं स्वास्थ्य परीक्षण तथा बड़े बच्चों के कौशल विकास की भी व्यवस्था है। प्रदेश के 40 लाख परिवारों को इस योजना का लाभ मिलेगा। बिना भेदभाव के प्रत्येक धर्म, वर्ग के गरीबों को इस योजना से लाभांवित किया जा रहा है।


           उन्होंने कहा कि जब तक गरीबों के होंठों पर मुसकान नहीं आयेगी तब तक सरकार का सपना पूरा नहीं होगा। अपने बच्चों को अवश्य पढ़ायें और उनका भविष्य संवारें। इसे योजना के साथ जोड़ा गया है। महिलायें भी आत्मनिर्भर बनेंगी। सरकार द्वारा प्रदेश में बिना भेदभाव के निःशुल्क 102 व 108 नम्बर एम्बूलेंस सेवा संचालित है, जो काॅल करते ही आपके घर तक पहुंचती है, इसका लाभ उठायें। यह देश अमीर, गरीब सभी का है। हमारी मंशा है कि सरकार की योजनायें जनता तक पहुंचें।      
           विधायक पटियाली नजीबा खान जीनत एवं पैक्सफेड डायरेक्टर नाशी खान फेरी ने समारोह में कहा कि केवल उ0प्र0 में संचालित इस अत्यंत महत्वपूर्ण समाजवादी पेंशन योजना का सीधा लाभ महिलाओं को मिलेगा।
           सीडीओ लल्लन प्रसाद वर्मा ने बताया कि समाजवादी पेंशन योजना के अंतर्गत जनपद में कुल 21093 पात्र लाभार्थियों का चयन हुआ है। जिनमें से 2698 लाभार्थियों के बैंक खातों में सीधे ई-पेमेंट द्वारा 500 रू0 प्रतिमाह की दर से 8 माह की किश्त 4 हजार रू0 प्रति लाभार्थी को भेज दी गई है।
           समारोह में डीएम जे0पी0त्रिवेदी, एसपी विनयकुमार, पूर्व सांसद देवेन्द्र सिंह यादव, सपा जिलाध्यक्ष सूरजपाल सिंह, एसडीएम, समाज कल्याण अधिकारी डा0सीपी सिंह सहित सभी अधिकारी काफी संख्या में जनप्रतिनिधि, संभ्रंात नागरिक एवं लाभार्थी उपस्थित थे।

जिला योजना समिति की बैठक सम्पन्न: प्रभारी मंत्री ने दी 180 करोड़ 58 लाख रू0 की जिला योजना को मंजूरी


कासगंज: मंत्री उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग, उ0प्र0/जनपद प्रभारी मंत्री पारस नाथ यादव की अध्यक्षता में जिला योजना समिति की बैठक हुई। बैठक में वर्ष 2015-16 हेतु जनपद की 180 करोड़ 58 लाख रू0 की जिला योजना को प्रभारी मंत्री द्वारा मंजूरी दी गई। बैठक में पिछड़ा क्षेत्र अनुदान निधि प्रस्तावों को भी पारित किया गया।
          कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में मंत्री जी ने कहा कि हमारा प्रयास है कि इस नवसृजित जनपद का सर्वांगीण विकास हो। अधिकतम धनराशि भी समय से मिल जाये।  सरकार विकास और जनहित के कार्यों के लिये प्रयासरत है। सरकार की मंशा है धरती पर काम दिखे। जनता की समस्याओं को अधिकारी अपना समझकर तत्परता से निस्तारण करें। सभी मिलजुल कर कासगंज को आदर्श जनपद बनाने का संकल्प लें।              
          उन्होंने कहा कि पर्यटन स्थल हेतु सोरों में सौंदर्यकरण कार्य करायें। केन्द्र या राज्य की सड़कों पर योजना व निर्माण कार्यदायी संस्था के नाम सहित बोर्ड अवश्य लगवायें, यदि अधूरी हैं तो उसका कारण भी अंकित करायें। किसानों की दिक्कतों के दृष्टिगत ब्लाक कासगंज को डार्कजोन से हटाने के लिये भारत सरकार को पत्र भिजवायें। सभी सरकारी नलकूपों को ऊर्जीकृत करायें।
          सीडीओ लल्लन प्रसाद वर्मा ने बताया कि जिला योजना प्रस्तावों में लघु एवं सीमांत कृषकों की सहायता हेतु 260 लाख, पशुपालन हेतु 152 लाख, ग्राम्य विकास हेतु 836 लाख, रोजगार कार्यक्रमों हेतु 3829.27 लाख, पंचायतीराज हेतु 500 लाख, सड़क एवं पुल हेतु 4135.87 लाख, प्राथ0शिक्षा हेतु 1544.91 लाख, माध्य0शिक्षा हेतु 265.60 लाख, ग्रामीण पेयजल हेतु 517 लाख, ग्रामीण स्वच्छता कार्यक्रम हेतु 1338 लाख, ग्रामीण आवासों हेतु 1015.15 लाख, समाज कल्याण हेतु 591.90 लाख तथा महिला एवं बाल विकास हेतु 279 लाख सहित कुल 46 योजनाओं के लिये 180करोड़ 58 लाख रू0 प्रस्तावित किया गया है। डीएम जे0पी0 त्रिवेदी ने मंत्री जी का आभार व्यक्त करते हुये उनके दिशा निर्देशों के पालन कराने का आश्वासन दिया।
            बैठक में एसपी विनयकुमार, विधायक पटियाली नजीबा खान जीनत, विधायक अमांपुर ममतेश शाक्य, पैक्सफेड डायरेक्टर नाशी खान, पूर्व सांसद देवेन्द्र सिंह यादव, सपा जिलाध्यक्ष सूरजपाल सिंह, सभी जिला योजना समिति के सदस्य, एएमए जिला पंचायत, सीएमओ, डीडीओ, पीडी, डीएसटीओ, डीपीआरओ, बीएसए, समाज कल्याण अधि0, कृषि अधिकारी सहित सभी जिलास्तरीय अधिकारी मौजूद थे।

कम्प्यूटर प्रशिक्षण हेतु चयनित अभ्यर्थी शीघ्र पंजीयन करायें

कासगंज: जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी आई0ए0अब्बासी ने सूचित किया है कि ओ-लेबिल कम्प्यूटर प्रशिक्षण हेतु 14 दिसम्बर को हुये साक्षात्कार में जिन पात्र लाभार्थियों का चयन हुआ है, कार्यालय से संपर्क कर जनपद में चयनित संस्था डीपीजी संस्थान, हाईटेक कम्प्यूटर संस्थान निकट नावल्टी टाकीज कासगंज में संपर्क कर विलम्बतम 15 जनवरी तक अपना पंजीयन करा लें अन्यथा प्रतीक्षा सूची में से अन्य अभ्यर्थियों का चयन कर लिया जायेगा। जिसके लिये अभ्यर्थी स्वंय उत्तरदायी होंगे।

मजिस्ट्रीयल जांच जारी, दे सकते हैं साक्ष्य

कासगंज: थाना सिढ़पुरा क्षेत्र के अंतर्गत स्थित ग्राम चांदपुर में साक्षी आश्रम पर 21 दिसम्बर 2014 को रात्रि में हुई पुलिस मुठभेड़ के दौरान बदमाश नेत्रपाल उर्फ नेता पुत्र गेंदा लाल निवासी चैड़ियाई थाना गंजडुण्डवारा मृत पाया गया। जिला मजिस्ट्रेट ने उक्त मुठभेड़ की मजिस्ट्रीयल जांच के लिये उपजिला मजिस्ट्रेट पटियाली को नामित किया है।
          उपजिला मजिस्ट्रेट पटियाली प्रेमनाथ ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि उनके द्वारा उक्त जांच की जा रही है। उक्त प्रकरण में 21 जनवरी 2015 तक कोई भी किसी भी प्रकार की सूचना अथवा बयान अंकित कराने या साक्ष्य प्रस्तुत करने हेतु उनके कार्यालय में किसी भी कार्यदिवस में 10 बजे से 5 बजे तक उपस्थित हो सकता है।

डीएम ने गांव कांतौर का किया निरीक्षण

बच्चों का दूर होगा कुपोषण, गांव का होगा विकास-डीएम
ग्रामवासी खानपान, रहनसहन में स्वच्छता बरतें, स्वच्छ शौचालयों का प्रयोग करें



कासगंज: जिलाधिकारी जे0पी0त्रिवेदी ने राज्य पोषण मिशन के अंतर्गत अपने द्वारा गोद लिये गये ब्लाक कासगंज के गावं कांतौर का निरीक्षण किया। पूर्व माध्यमिक विद्यालय परिसर में आयोजित पोषण जागरूकता गोष्ठी में उन्होंने कहा कि यह मुख्यमंत्री जी की महत्वाकांक्षी योजना है। बच्चों का कुपोषण दूर होगा और गांव का विकास भी किया जायेगा। विधवा, वृद्वावस्था, विकलांग, समाजवादी पेंशन एवं सभी योजनाओं के पात्रों को लाभांवित किया जायेगा। गांव में आवश्यकतानुसार सड़क, नाली, खरंजा बनवाया जायेगा। महिलाओं के समूह गठन कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिये सस्तीदर पर बैंक ऋण दिलवाया जायेगा।
          उन्होंने कहा कि ग्रामवासी स्वयं भी जिम्मेदारी निभायें और खानपान, रहनसहन में स्वच्छता बरतें, शुद्व पेयजल एवं स्वच्छ शौचालयों का प्रयोग करें। बच्चों का टीकाकरण अवश्य करायें और उन्हें स्कूल जरूर भेजें। निःशुल्क एम्बूलेंस एवं संस्थागत प्रसव व अन्य स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठायें। बीमार बच्चों का तुरंत उपचार करायंे। मां व बच्चों को पौष्टिक आहार देने पर विशेष ध्यान दें।
           उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि स्कूलों में शिक्षा गुणवत्ता परक हो, मिडडेमील, पुष्टाहार, गर्म खाना गुणवत्ता के साथ समय से बंटे। सीडीपीओ देखें कि कोई भी बच्चा कुपोषित न रहे। बच्चों का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण हो। समय से राशन वितरण हो। ग्राम सेक्रेटरी सभी पात्रों के पेंशन फार्म भरवायें। सभी हैण्डपम्पों का पानी चैक करा लें। गांव में नियमित सफाई हो। स्वास्थ्य कैम्प लगाकर ग्रामवासियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क दवायें वितरित की गईं। बसंत पतझड़ पार्टी ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के द्वारा योजनाओं की जानकारी देकर ग्रामवासियों को कुपोषण दूर करने हेतु जागरूक किया।
            सीडीओ लल्लन प्रसाद वर्मा ने कहा कि जन्म के समय बच्चे का ढाई किलो से कम बजन कुपोषण की श्रेणी में आता है। स्तनपान एवं पूरक आहार से बच्चों की होने वाली मृत्यु दर कम हो सकती है। जन्म से एक घंटे के अंदर स्तनपान से शिशु में संक्रमण को रोकने और प्रतिरक्षण में सुधार के साथ मृत्यु दर को कम करने तथा 6 माह तक स्तनपान बच्चे में प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है। आयुवर्ग के अनुसार पूरक आहार, पूरक सूक्ष्म पोषक तत्व, विटामिन ए, आयरन और जिंक बच्चे की बढ़ोत्तरी के लिये जरूरी हैं। पर्याप्त आहार बच्चों और किशोरियों को सूखा रोग व बौनेपन को कम करता है।
         इस मौके पर सीएमओ डा0 सत्यसिंह, डीपीओ, बीएसए, पीडी डीआरडीए, डीपीआरओ, जलनिगम व अन्य विभागों के अधिकारी, नायब तहसीलदार, बीडीओ व काफी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।



आज मंत्री जी बारह पत्थर मैदान में बांटेंगे 500 पेंशन लाभार्थियों को परिचय पत्र एवं होगी जिला योजना बैठक डीएम ने मौके पर लिया व्यवस्थाओं का जायजा


 कासगंज: मंत्री उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग, उ0प्र0/जनपद प्रभारी मंत्री पारस नाथ यादव की अध्यक्षता में आज 09 जनवरी को प्रातः 10:30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में जिला योजना समिति की बैठक होगी।
         मंत्री जी दोपहर 12:30 बजे बारह पत्थर मैदान में आयोजित विशाल समारोह में 500 चयनित लाभार्थियों को समाजवादी पेंशन योजना के परिचय पत्र वितरित करेंगे। जिससे शासन द्वारा जनपद में समाजवादी पेंशन लाभार्थियों के बैंक खातों में पेंशन राशि भेजने की विधिवत शुरूआत हो जायेगी। डीएम जे0पी0त्रिवेदी ने सीडीओ लल्लन प्रसाद वर्मा के साथ बारह पत्थर मैदान में बने पण्डाल में की जा रही व्यवस्थाओं का मौके पर जाकर जायजा लिया तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
          सीडीओ ने जिला योजना से सम्बंधित सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि समस्त सूचनाओं सहित कलेक्ट्रेट पर बैठक में उपस्थित होना सुनिश्चित करें। प्रभारी जिला समाज कल्याण अधिकारी डा0 सीपी सिंह ने बताया कि मंत्री जी द्वारा बारह पत्थर मैदान पर होने वाले कार्यक्रम में लाभार्थियों के बैठाने आदि की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।